MP : कांग्रेस का सदस्यता अभियान पड़ा खटाई में, नई गाइडलाइन की गई जारी
भोपाल : उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार का असर बाकी राज्यों तक पहुंच रहा है। खबरों की मानें तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सदस्यता अभियान (Congress Membership Drive) खटाई में पड़ गया है।
दरअसल, पार्टी को जमीन से जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने कार्यकर्ता अभियान चलाया गया है। लेकिन खबर ये है कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद लोग कांग्रेस की सदस्यता लेने से कतरा रहे हैं।
पार्टी के जिलाध्यक्ष, प्रभारी और विधायकों को 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है। लेकिन बदले हालात में ये लक्ष्य गले की हड्डी बन गया है। पार्टी नेताओं को टारगेट पूरा करने में पसीने छूट रहे हैं।
वहीं, शुक्रवार को भोपाल में हुई कांग्रेस की रिव्यू मीटिंग में कांग्रेस सदस्यता अभियान के अध्यक्ष आर सी गुंटिया ने गाइडलाइन भी तय कर दी। इसके मुताबिक सदस्यता का टारगेट पूरा किए बिना पार्टी में कोई पद नहीं मिलेगा