MP विधानसभाः ओलावृष्टि पर सदन में गरमाया माहौल, मिश्रा ने कमलनाथ से पूछा सवाल
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कई तरह के मुद्दे उठाये गए। जिसमें महिलाओं के साथ अत्याचार और अओलावृष्टि को लेकर जमकर बहस हुई। साथ ही संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये सदन नहीं चलाना चाहते। इसे लेकर भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ। मामले को लेकर कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए। ओलावृष्टि पर मुआवजे की सियासत पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी बस खत लिख सकते हैं या ट्वीट कर सकते हैं। गाँव गाँव नगर नगर में हमारे मुख्यमंत्री घूम रहे हैं वो गए हैं। हम खुद होकर आए हैं। क्या दिग्विजय सिंह कमलनाथ को अपने ओला पीड़ितों के पास जाते हुए देखा या नेता प्रतिपक्ष को? कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। ये सारे प्रदेश का किसान देख रहा है कि यह किस तरीके से घड़ियाली आंसू बहाते हैं।
आदिवासी युवतियों पर अत्याचार पर हंगामा
वहीं कांग्रेस के आदिवासी विधायकों का आरोप है कि आदिवासी युवतियों पर अत्याचार हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में आदिवासी युवतियों पर अत्याचार हो रहे है। ऐसे लोगों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए जांच की जाए। नरोत्तम मिश्रा ने खुद बताया है की 128 % तक आदिवासी युवतियों के साथ अपराध है। आदिवासियों के बीच डर और भय का माहौल है। विधायकों का आरोप है कि धार में सागौर में युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है। कहा जा रहा है बिजली गिरने से मौत हुई है पर वो मौत नहीं हत्या है। प्रशासन के दबाव में पोस्टमार्टम की बात परिजनों से कही गई।