MP नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद का बड़ा बयान, कमलनाथ को राम और शिवराज को बताया रावण!

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं में बयानबाजी का दौर बढ़ता जा रहा है। इस जुबानी जंग की कड़ी में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बड़ा बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि में मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि अब समय ज्यादा नहीं है। रावण का भी अंत हुआ है ज्यादा दिन तक इस तरह की स्थिति जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता आपको जवाब देगी। राम हमारे कमलनाथ जी हैं, राजनीतिक रूप से हम शिवराज को चुनाव हरा देंगे। हमारी लड़ाई राजनीतिक है कोई व्यक्तिगत किसी से दुश्मनी नहीं है। बीजेपी के राजनेताओं से हमारी दोस्ती भी है लेकिन हम किसी का शारीरिक या मानसिक रूप से अंत नहीं चाहते हैं। लेकिन राजनीतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करना हमारा यह धेय और लक्ष्य है जिसमें हम लगे हुए हैं।
प्रदेश सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि देश और प्रदेश में आज हिटलर का शासन है। प्रजातंत्र देश और मध्यप्रदेश में बचा नहीं है। मोदी और शिवराज ने प्रतिज्ञा कर ली है कि मध्यप्रदेश में लोकतांत्रिक संस्थाएं संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करें, यह निर्णय लिया है। इसके तहत ही दोनों सरकारें काम कर रही हैं। लगातार गैरकानूनी काम को बढ़ावा दिया जा रहा है।