MP:कमलनाथ ने यात्रा और सिलेंडर वाली घोषणा पर साधा निशाना, ट्विट कर कही ये बात

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव के चलते नेता तरह तरह की घोषणा कर रहे हैं। एक और सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार जन आशीर्वाद यात्रा निकालने और महिलाओं को मात्र 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कह रही है। तो वहीं दूसरी और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। कमलनाथ ने ट्विट कर लिखा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था। इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है। इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी।
गैस सिलेंडर की घोषणा पर भी बोला हमला बोला
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि- मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा तो कर दी, लेकिन कहीं भी 450 रूपये में गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर शिवराज का लाड़ली बहनों से यह छल निंदनीय है। लिखा शिवराज जी, सत्ता सेवा के लिये होती है, आपके क्रियाकलापों से लग रहा है कि आप अपनी मेवे की थाली बचाने के लिये हाथ पैर पटक रहे हैं। “धैर्य, मर्यादा और गरिमा बनाये रखिए”
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2023