ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP:कमलनाथ ने रामचरितमानस की चौपाई का जिक्र कर शिवराज से पूछा सवाल

प्रणय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीती में इन दिनों सवालों की सियासत जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोनों नेता लगातार एक दूसरे पर सवालों की बौछार करते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच कमलनाथ ने आज श्रीरामचरितमानस के पंक्तियों का सहारा लेते हुए शिवराज सिंह पर तंज कसा है। पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर पहले श्रीरामचरितमानस की पंक्तियों का जिक्र करते हुए लिखा है कि श्रीरामचरितमानस में भगवान श्रीलक्ष्मण को समझाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने कहा- जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी। सो नृपु अवसि नरक अधिकारी। शिवराज जी, समझदार को इशारा काफी होता है। साथ ही लिखा कि मध्यप्रदेश में किसान दुखी हैं, मध्यप्रदेश में जवान दुखी हैं, मध्यप्रदेश में नौजवान दुखी हैं, मध्यप्रदेश में माताएं-बहनें दुखी हैं, मध्यप्रदेश में दलित और आदिवासी दुखी हैं। उनके दुख का कारण आपका झूठ है। आपने उनसे झूठा वादा किया था: हम 50 लाख युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेंगे। कहां है वह तैयारी और कहां है वह रोजगार। जवाब दीजिए शिवराज जी।

CM शिवराज का पलटवार
CM शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत के बारे में मुझे कुछ कहना नहीं है। मैं रोज सवाल पूछता हूँ, जो जनता को जानना जरूरी है, वोट लेने के लिए जितने वादे करने थे कमलनाथ कर दिए। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेंगे, प्रमाणित बीज और विपणन के लिए विशेष पैकेज दिया जाएगा। विशेष पैकेज देना तो दूर जैविक खेती को ही भूल गए थे। सीएम शिवराज ने आगे कहा आपने जो कहा वह आपने नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button