CM शिवराज के "रोड शो" में उड़ी "कोविड 19" के नियमों की धज्जियां, एक दूसरे के ऊपर गिरे भाजपाई
मध्यप्रदेश/मुरैना – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा के तमाम दिग्गज नेता ताबड़तोड़ सभाएं एवं रोड शो कर रहे हैैं। लेकिन इस दौरान खुलेआम कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन हो रहा हैं। भाजपा की सभाओं में जमकर भीड़ उमड़ रहीं हैं। जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रहीं हैं।
ताज़ा मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से सामने आया। जहां सीएम शिवराज के रोड शो के दौरान कोविड 19 के नियमों को ताक पर रखकर लोग सड़कों पर उतरे।
मुख्यमंत्री शिवराज के इस रोड शो में आमजनता और कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया। लेकिन रोड शो के दौरान अंत में अग्रसेन पार्क में जबरदस्त भीड़ के कारण रेलिंग टूट कर गिर पड़ी। जिसमें आमजनता और भाजपाई एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े।
बता दे कि शुकवार की रात मुरैना विधानसभा प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में रोड शो किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।