MP: चुनावी साल में CM को याद आई जनता की भलाई! अब रसोइयों का बढ़ाया मानदेय

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार कई बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। जिसे लेकर जनता का मनना है कि चुनाव आते ही मामा को भोली भली जनता की भलाई की चिंता होने लगी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश के स्कूलों और आंगनवाड़ियों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइया बहनों को बड़ी सौगात देते हुए उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है। सीएम शिवराज ने रविवार को बुधनी में विकास पर्व पर कहा कि 15 अगस्त से पहले रसोइया बहनों का मानदेय 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए करेंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को भी मैं जल्दी ही भोपाल बुलाने वाला हूं।
बुधनी में मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कही ये बातें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ही बुधनी में एक अन्य कार्यक्रम में विकास पर्व के तहत 714 करोड़ 91 लाख की लागत वाले 500 बिस्तर के मेडिकल कॉलेज, 284 करोड़ 16 लाख लागत के बुधनी-भेरूंदा-रेहटी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण और रेलवे अंडर ब्रिज 8 करोड़ 15 लाख का भूमि-पूजन करने के बाद एक बड़ी जनसभा में संवाद किया।
15 अगस्त से पहले रसोइया बहनों का मानदेय ₹2,000 से बढ़ाकर ₹4,000 कर दिया जाएगा।
अतिथि शिक्षकों को भी जल्द ही भोपाल बुला रहा हूं। उनकी भी पंचायत आयोजित की जाएगी: CM#विकास_पर्व pic.twitter.com/Fk2THPjHGf
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 13, 2023