MP: बारातियों की गुंडागर्दी; टोल कर्मियों को जमकर पीटा, देखें VIDEO
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में आये दिन हिंसा के कई मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर प्रदेश के शिवपुरी जिले के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा में बारातियों ने जमकर उत्पात मचाया। और टोल कर्मियों से मारपीट कर जमकर तोड़फोड़ की। पुरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बाराती टोल प्लाजा के बूम को तोड़कर कर्मचारियों से मारपीट करत रहे हैं। पूरा मामला लुकवासा चौकी के पास का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर बारातियों ने बारात में शामिल हुए वाहनों को बिना टोल चुकाए पार किया और टोल बूम को उठाकर निकाल दिया। जब टोल कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो बारातियों ने दबंगई दिखते हुए टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद टोल प्लाजा प्रबंधन ने मारपीट करने वाले बारातियों के खिलाफ लुकवासा चौकी में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।