MP: ग्वालियर में देर रात मचा बवाल: सिंधिया समर्थकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल के बीच देर रात ग्वालियर में सिंधिया समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दलित भाजपा कार्यकर्ता का आरोप है कि उसे जाति सूचक गालियां दी गई और मारपीट की गई।
दरअसल, पुरानी रंजिश को लेकर स्टेशन परिसर में शुरू हुआ विवाद सड़क तक पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने हालात काबू में लाने के लिए बल प्रयोग किया। सीनियर नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामले को लेकर राजीनामा कराया गया। जिसके चलते पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज नही किया।
ये था पूरा मामला
दलित बीजेपी कार्यकर्ता सोनू करोसिया का आरोप है कि भिंड जिले का ही रहने वाला प्रदीप दंडोतिया पहले भी कई बार उन्हें जातिसूचक गालियां देता रहा है. एक बार फिर उसने सार्वजनिक रूप से ग्वालियर में गालियां दी। जब उसे ऐसा करने से मना किया तो स्टेशन के बाहर मारपीट कर दी। थाने पर शिकायत के लिए पहुंचने पर अपने साथियों को बुलाकर फिर मारपीट की कोशिश की। इस दौरान सीनियर नेताओ ने हस्तक्षेप किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ और सभी की समझाइश पर राजीनामा हुआ।