MP : बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करने के मूड में सरकार, ये है मामला

भोपाल : बीते दिनों में घटी घटनाओं के बाद सरकारी प्रशासनिक कार्रवाई करने के मूड में हैं।
सीएम शिवराज ने सभी प्रशासनिक अफसरों को बड़ा निर्देश देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए तेज तरफ से जो मैदानी कार्रवाई में भी दुरुस्त हो। उन्हें ही मौका दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश (MP) में जल्द बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिल सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार कई जिलों के एसपी (SP) बदलने के साथ ही साथ डीआईजी (DIG) से लेकर एडीजी (ADG) के प्रभार बदलने की तैयारी की जा रही है। जिस पर एसपी से लेकर एडीजी अफसरों के तबादले (MP Transfer) से माने जा रहे हैं।
इसके अलावा करीब एक दर्जन जिलों के एसपी को हटाने की भी तैयारी चल रही है। साथ ही IG-DIG भी बदले जाने की संभावना जताई गई है। इससे पहले मंच से वहीँ मुख्यालय स्तर पर भी कई ADG के काम में परिवर्तन होना तय माना जा रहा है।
वहीं, लगभग 2 साल से अधिक समय से कई जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षक के तबादले भी तय माने जा रहे हैं।