सभी खबरें
भोपाल और जबलपुर में बंटेगा गरीबों को फ्री राशन
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए गरीबों के हित में एक बड़ा ऐलान किया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है इस परिपेक्ष में जो भी भोपाल और जबलपुर के एक गरीब वर्ग है उन्हें फ्री राशन वितरित किया जाएगा.
इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर सरकार ने निजी अस्पतालों को भी अधिसूचित करने के निर्देश दिए हैं. कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ में कोरोनावायरस के लगातार मॉनिटरिंग करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही साथ पूरे प्रदेश की जनता से अपील किया है कि सभी लोग डाउन का पालन करें और अपने अपने घर में रहे.
अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा लग रहा है कि उसे कोरोना का खतरा है तो वह तुरंत टोल फ्री नंबर से संपर्क करें और सूचना दें.
कोरोना को हराना है.