बड़वानी:- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

बड़वानी:- मध्यप्रदेश का 64वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को नगर परिषद में मनाया गया. नगर परिषद के प्रांगण में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष ने निर्धारित समय पर सुबह साढ़े 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया. तत्पश्चात मध्यप्रदेश गान गाया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संतोष शेखरचंद पाटनी समेत उपाध्यक्ष रण्छौड जिराती, पाटीदार समाज अध्यक्ष गोविंद आवल्या, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव धनगर, सुनिल चौधरी, डाँ भारतसिंह भाटी, पार्षद श्रीमती पुष्पा परमार, ग्यारसी बाई पाटीदार सहित सीएमओ अमरदास सैनानी मौजूद रहे.
नगर परिषद उपाध्यक्ष रण्छौड जिराती ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी. उसके बाद पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद आवल्या ने विस्तार से मध्यप्रदेश का इतिहास बताते हुए कहा कि 1 नवंबर सन 1956 को मध्यप्रदेश राज्य की आधारशिला रखी गई थी. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संतोष शेखरचंद पाटनी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नगर परिषद के द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं की जानकारी दी.
इस अवसर पर प्रभु दयाल दवे, नागेश गोयल, सूरज पिपलिया, पार्षद कार्तिकेय चौहान, रमेश तंवर, राधेश्याम, अमरसिंह सहित अंजड के गणमान्य जन व नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे.