35-35 करोड़ रुपये लेकर बिक गए विधायक, अब बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए – जयवर्द्धन सिंह
मध्यप्रदेश/ग्वालियर/ आयुषी जैन : पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद से ही पार्टी नेता उनपर हमलावर हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ से लेकर पार्टी के दिग्गज विधायक, व नेता भी उनके खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं।
हालही में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे एवं पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमकर हमला बोला।
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में 16 सीटों पर उपचुनाव है और अब जनता ठान चुकी है कि अब बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए।
जो विधायक 35-35 करोड़ रुपये लेकर बिक गए, जनता को धोखा दिया, उसका वोट बेचा। ऐसे गद्दारों को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी हैं।
उन्होंने सिंधिया और उनके समर्थकों पर तंज कसते हुए कहा कि आपने अलीबाबा चालीस चोर की कहानी सुनी होगी, वैसे ही लोग गए हैं।
पूर्व मंत्री ने आगे भाजपा के उस दावें को फ़र्ज़ी बताया जिसमें भाजपा 76 हजार से ज्यादा कांग्रेसी भाजपा में शामिल होने का दावा कर रहीं हैं।
जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि ये फर्जी आंकड़ा हैं। एक जयचंद विधायक और उनके कुछ लोग गए हैं, जो निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, जिनके कारण कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में लौटी थी वो आज भी कांग्रेस के साथ ही हैं।
बता दे कि पूर्व मंत्री बुधवार को अन्य पूर्व मंत्रियों के साथ ग्वालियर में पार्टी के महासदस्यता अभियान में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से बात करते हुए सिंधिया का घेराव किया।