सरकार सत्ता के नशे में कुम्भकर्णी नींद सो रही है, ऐसी निकम्मी सरकार मैंने आज तक नहीं देखी – शिवराज
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कमलनाथ सरकार पर ये हमला बोला हैं।
सरकार सत्ता के नशे में कुम्भकर्णी नींद सो रही है। बेटियों के जीवन और सम्मान पर घनघोर अंधेरा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। ऐसी निकम्मी सरकार मैंने आज तक नहीं देखी। #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/1cTj2lxwRr
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 2, 2020
शिवराज सिंह ने अपने पहले ट्वीट में एक फोटो शेयर किया। और लिखा कि सरकार सत्ता के नशे में कुम्भकर्णी नींद सो रही हैं। बेटियों के जीवन और सम्मान पर घनघोर अंधेरा हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई हैं। ऐसी निकम्मी सरकार मैंने आज तक नहीं देखी।
अतिथि विद्वानों के साथ सरकार छल कर रही है। एक के बाद एक अपना वचन तोड़ रही है। अब नौबत यहां तक आ गई है कि अतिथि विद्वानों को अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अपने खून के दीप जलाने पड़ रहे हैं। क्या यह सरकार इनके प्राण लेकर ही मानेगी? #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/gdiBVc7Qud
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 2, 2020
जबकि, दूसरे ट्वीट में उन्होंने अतिथि विद्वानों के साथ हो रही अनदेखी को लेकर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि अतिथि विद्वानों के साथ सरकार छल कर रही हैं। एक के बाद एक अपना वचन तोड़ रही हैं। अब नौबत यहां तक आ गई है कि अतिथि विद्वानों को अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अपने खून के दीप जलाने पड़ रहे हैं। क्या यह सरकार इनके प्राण लेकर ही मानेगी?