MP: नर्सिंग कॉलेज में फर्जीवाड़ा: हाईकोर्ट के निर्देश पर काॅलेज संचालक समेत शिक्षक पर FIR दर्ज, इतने लाख का लगा जुर्माना

भोपाल। मध्यप्रदेश में आये दिन फर्जी घोटाले के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बार MP में नर्सिंग घोटाका का मामला सामने आया है। नर्सिंग फर्जीवाड़ा को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश पर पहली FIR भी दर्ज की गई है। जिसके बाद ग्वालियर स्थित भास्कर नर्सिंग कॉलेज सहित जेवी नर्सिंग कॉलेज पर केस दर्ज किया गया। नर्सिंग घोटाले मामले में 2 कॉलेज और शिक्षक सुखवीर सिंह पर गंभार आरोप है कि फर्जी दस्तावेज लगाकर वे दो कॉलेजों पर टीचिंग करता था। जिसके बाद उसपर मामला दर्ज किया गया। आपको बता दें कि नर्सिंग काउंसिल का नियम के अनुसार एक शिक्षक एक ही कॉलेज में पढ़ा सकता है।
जब प्रदेश के विश्व विद्यालयों में इसकी जांच की गई तो 2 हजार 600 से ज्यादा फर्जी फैकल्टी पाए गए। नर्सिंग काउंसिल ने 28 कॉलेजों पर 2-2 लाख की पेनल्टी लगाई है। बता दें कि नर्सिंग फर्जीवाड़े के कारण पिछले तीन सानों से नर्सिंस कॉलेजों की परीक्षा रुकी हुई है। एक लाख से अधिक बच्चे फर्जीवाड़ा के कारण परेशान हो रहे हैं।