MP Election: MP में पोस्टर वॉर, राजधानी में लगे‘झूठी कांग्रेस के झूठे वादे’ के पोस्टर
एमपी विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही राज्य की सियासत तेज होते जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर पोस्टर वॉर फिर शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वचन पत्र जारी होने के बाद एक बार फिर ‘झूठी कांग्रेस के झूठे वादे’ के पोस्टर लगाए गए है। आपको बता दें कि, शहर के चौक चौराहों पर पोस्टर लगाकर कांग्रेस के कथित झूठे वादों से जनता को अवगत कराया गया है।
एक बार फिर भोपाल में कांग्रेस के पोस्टर लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी के साथ अब दोनों ही दलों के बीच वार पलटवार का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस के वचन पत्र के बाद ‘झूठी कांग्रेस के झूठे वादे’ के पोस्टर मेट्रो स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे, AIIMS, बेतवा अपार्टमेंट, बीएसएसएस कॉलेज के पास पोस्टर लगाए गए। आपको बता दें कि, इन पोस्टर में दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी और पीसीसी चीफ कमलनाथ के फोटो लगे है।
आपको बता दें कि, इसके पहले भी एमपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर पोस्टर लगाए जा चुके है। पोस्टर में कमलनाथ को करप्टनाथ के तौर पर प्रचारित किया गया था। इसके साथ ही राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी शहर में येसे ही पोस्टर पिछले महीने लगाए गए थे।