पॉलिटिकल डोज़

MP Election 2023: BJP प्रत्याशी का प्रचार कर रहे शोले के गब्बर, सांबा और कालिया

MP Election: एमपी विधानसभा चुनाव के मतदान में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं। से में सभी पार्टी के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में जुटे गए हैं।आलोट विधानसभा क्षेत्र में जनता का मन चिंतामण है।

आलोट विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों एक रील खूब वायरल हो रही है। जिसमें शोले फिल्म के डाकू गब्बर सिंह, सांबा और कालिया के साथ ही अन्य डाकू एक पहाड़ी पर नजर आ रहे हैं। इस रील में डाकू गब्बर सिंह, सांबा से पूछता है कि, सांबा इस बार आलोट विधानसभा का मन क्या है। जिस पर सांबा तो कोई जवाब नहीं देता इसके पहले ही कालिया कहता है कि, आलोट का मन चिंतामण…साम्भा भी इसी बात को दोहराता है और आलोट का मन चिंतामण कहता है।

इसके बाद गब्बरसिंह भी इस बार आलोट में गब्बर का मन चिंतामण कहता है। वहीं तेजी से वायरल हो रही इस रील को लोग हंसी मजाक के रूप में पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि, नामांकन दर्ज होने के बाद अभी प्रत्याशी सभी मतदाताओं तक जनसंपर्क के रूप में तो नहीं पहुंच पाए हैं। लेकिन यह लोग वॉइस कॉलिंग, एसएमएस और रील के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिससे कि, विधानसभा क्षेत्र की जनता को यह पता चल जाए कि, इस बार पार्टी ने किसे चुनावी मैदान में उतारा है।

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button