सभी खबरें

MP: सहकारिता विभाग ने नियम में किया संशोधन, 1,826 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया? 

  • 1,826 सेल्समैन के पदों की होगी भर्ती 
  • एमपी आनलाइन के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी
  • दूसरे नंबर पर पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी को मिलेगी नियुक्ति 

भोपाल/निशा चौकसे:- सहकारिता विभाग में लंबे समय से सेल्समैन की भर्ती को लेकर विचारात्मक स्थिति बनी हुई थी जो अब दूर हो गई है। सरकार ने नियमों में संशोधन करके 1826 पदों पर भर्ती निकाली है. बता दें की एमपी आनलाइन के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसमें दूसरे स्थान पर रहे अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया जाएगा. साथ ही जिला स्तर पर दस्तावेजों की जांच के बाद नियुक्ति दी जाएगी. 

दूसरे नंबर के अभ्यर्थी को मिलेगी नियुक्ति  
सहकारिता विभाग के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से रास्ता निकालने का अनुरोध किया था और फिर विभाग ने तय किया है कि दूसरे नंबर के जो अभ्यर्थी पात्रता रखते हैं, उन्हें नियुक्ति दी जाए. इसके लिए एमपी आनलाइन से चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार करके देने के लिए कहा गया है. नियुक्ति में आरक्षण संबंधी प्रविधानों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा. 

पिछले कार्यकाल में इतने पदों पर थी भर्ती  
प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों के लिए शिवराज सरकार ने पिछले कार्यकाल में 3629 सेल्समैन के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की थी. एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन बुलाए गए थे और दस्तावेजों के आधार पर मेधा सूची तैयार हुई थी. 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button