कांग्रेसियों ने BJP नेता के साथ की मारपीट, पुलिस ने किया बचाव
मध्यप्रदेश/इंदौर – देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 151वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रहीं हैं। कांग्रेस-भाजपा (Congress-BJP) सहित सभी नेता अपने अपने अंदाज़ से राष्ट्रपिता को याद कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच खबर इंदौर (Indore) से सामने आ रहीं है जहां गांधी प्रतिमा पर हंगामा हो गया।
यहां भाजपा और कांग्रेस नेता आपस मे भीड़ गए, भाजपा-कांग्रेस नेताओं में जमकर धक्का मुक्की हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि बीच में पुलिस (Police) को आना पड़ा। घटना के काफी देर तक माहौल गर्म रहा। सुरक्षा को देखते हुए प्रतिमा के आसापास पुलिस बल तैनात हैं।
क्या है मामला
दरअसल, भाजपा नेता लच्छू शर्मा (BJP leader Lachhu Sharma) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की वेशभूषा पहन और उनका मुखौटा लगाकर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी यहां मौजूद थे। जैसे ही भाजपा नेता लच्छू शर्मा यहां पहुंचे तो कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। हाथरस (Hathras) की घटना का विरोध करना शुरु कर दिया।
इस दौरान हाथापाई भी हुई। बताया जा रहा है कि कांग्रेसियों ने भाजपा नेता लच्छू शर्मा के साथ मारपीट भी कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा हैं।