कमलनाथ अपने विधायकों-मंत्रियों से कहते है चलों चलों, महाराज ने चलता कर दिया – CM शिवराज
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सियासी बवाल तेज़ होता जा रहा हैं। दरअसल यहां 16 सीटों पर उप चुनाव होंने हैं। जिसको लेेेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दल एक्टिव हो गए हैं।
भाजपा यहां जमकर सभाएं कर रहीं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां से चुनावी बगुल बजा रहे हैं।
बता दे कि चार दिवसीय दौरे पर निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला हैं।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास अपने विधायक, मंत्रियों के लिए समय नहीं था। विधायकों मंत्रियों से कहते थे चलो चलो, लेकिन सिंधिया जी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ही चलता कर दिया अब आपकी बारी हैं।
शिवराज ने कहा कि कमलनाथ, बोरानाथ हो गए थे। वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। जो बोरा भरकर आते थे वो मुलाकात के बाद खाली बोरा लेकर जाते थे वे कभी भी आ सकते थे।