ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों सेसभी खबरें
MP: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी और बीजेपी चुनाव समिति की बैठक आज, प्रत्याशियों के नाम पर होगा मंथन
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चल रहा है। इसी कड़ी में आज दोनों पार्टी की बैठक दिल्ली में होगी। बैठक में प्रत्याशियों के फाइनल नामों पर मुहर लगेगी।
दिल्ली में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होंगी। बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन के बाद प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया जाएगा। बैठक के बाद जल्द ही कांग्रेस जारी अपने उम्मीदवारों के नाम करेगी। 100 से ज्यादा सीटों पर नाम जारी होने का अनुमान है। मध्यप्रदेश से कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल बैठक में शामिल होंगे।