MP By Election Results Live : ग्वालियर-चंबल की इन 7 सीटों पर सिंधिया समर्थक पीछे, दो मंत्री भी शामिल

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होना हैं। सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी हैं।
बता दे कि इस उपचुनाव में सबकी नजरें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 16 सीटों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों पर टिकी हुई हैं।
वहीं, ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर भी 7 सिंधिया समर्थक प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं। ये सीटें हैं- मुरैना, दिमनी, अंबाह, जौरा, करैरा, मेहगांव और भांडेर। इनमें दो मंत्री भी शामिल हैं। यह हैं- ओपीएस भदौरिया, गिर्राज सिंह।
जबकि, ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों का रुझान सामने आ चुका हैं। इसमें से 8 सीटों पर बीजेपी, 7 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बसपा आगे हैं।
इन सीटों पर ये उम्मीदवार पीछे
रघुराजसिंह कंषाना, मुरैना
गिर्राज सिंह दंडोतिया, दिमनी
कमलेश जाटव, अंबाह
सूबेदार सिंह, जौरा
जसवंत सिंह जाटव, करैरा
ओपीएस भदौरिया, मेहगांव
रक्षा सिरोनिया, भांडेर