सभी खबरें

MP By Election : HC के ग्वालियर बेंच का आदेश, इन नेताओं के पर दर्ज होगी FIR

नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल सहित इन नेताओं के पर दर्ज होगा FIR, कोरोना काल में राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर HC के ग्वालियर बेंच का आदेश

ग्वालियर / भारती चनपुरिया : –  मध्यप्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मी चरम पर है l कोविड- 19 गाइडलाइन (COVID-19) उल्लंघन के मामले में हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने बड़ा निर्देश दिया है. कोर्ट ने ग्वालियर चंबल संभाग के 7 जिलों के कलेक्टर एसपी को 14 अक्टूबर तक उनके इलाके में हुए राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल नेताओं पर मामले दर्ज करने के आदेश दिए हैं. अब जानकारी के अनुसार , जिन नेताओं पर एफआईआर(FIR ) दर्ज करने के निर्देश दिए गए है उनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), बीजेपी के प्रत्याशी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल शामिल हैं. तो वहीं कांग्रेस के जिन नेताओं पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं उनमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath), भांडेर से प्रत्याशी फूल सिंह बरैया, ग्वालियर पूर्व से प्रत्याशी डॉ. सतीश सिकरवार और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत है का नाम शामिल है. इन सभी लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में तय संख्या से अधिक लोग शामिल हुए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button