MP By Election : मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा ने रावण दहन कार्यक्रम के मंच से कहा – 3 नवंबर को उपचुनाव में अधर्म पर धर्म की होगी जीत
भोपाल/भारती चनपुरिया : – मध्यप्रदेश(Madhyapradesh ) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में विजयदशमी पर कार्यक्रम आयोजित रावण दहन में भी उपचुनाव(Mp By Election) का भी जोर दिखा.l आज स्थानीय टीटी नगर मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता ने बीजेपी पर तंज कसा.l इस मंच पर बीजेपी के भी नेता मौजूद थे लेकिन उन्होंने उपचुनाव पर कोई बात नहीं की.l
इस मंच पर दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे परन्तु उन्होंने कोई सियासी बात नहीं की.l वहीं विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना(Corona) काल में हिंदू समाज ने संयम और नियमों का पालन करते हुए विजयदशमी के पर्व को मनाया है.l उन्होंने आने वाले उपचुनावों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की.l
रावण दहन के दौरान लोगों को बिना मास्क एंट्री नहीं दी गई थी. व्यापारी संघ ने यहां आने वाले लोगों के लिए फ्री में मास्क, सैनेटाइजर की व्यवस्था की थी.l कार्यक्रम में शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान पीसी शर्मा ने मंच से कहा कि यह त्योहार हमें बताता है कि हमेशा सत्य की जीत होती है. 3 नवंबर को भी अधर्म पर धर्म की जीत होगी.l उन्होंने कहा कि कुंभकर्ण और मेघनाथ इस बार गायब हुए हैं, आगे रावण भी गायब हो जाएगा.l
3 नवंबर को उपचुनाव 28 विधानसभा सीटों पर है , 10 नवंबर को आएंगे नतीजे : –
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. इन 28 सीटों पर शिवराज सिंह सरकार के 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.