मप्र उपचुनाव: कांग्रेस के इस "मास्टर प्लान" ने उड़ाए भाजपा के होश……! सिंधिया को सौंपी गई ये बड़ी ज़िम्मेदारी
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट आगर (Agar) और जौरा (Jaura) पर उपचुनाव होने हैं। दरअसल, मुरैना की जौरा (Jaura) सीट पर कांग्रेस के विधायक बनवारी लाल शर्मा और आगर सीट पर बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन के बाद ये दोनों सीट खाली हैं। ऐसे में अब सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) और विपक्ष यानी बीजेपी (BJP) ने इन दोनों सीटों को जीतने के लिए अपना अपना फार्मूला तैयार कर लिया हैं।
आगर की जनता को कई सौगातें देंगे सीएम कमलनाथ
जानकारी के अनुसार, बीजेपी (BJP) का गढ़ आगर (Agar) में अब सीएम कमलनाथ (CM Kamalnath) एक आमसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सीएम कमलनाथ (CM Kamalnath) यहां 2 मार्च को एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम कमलनाथ (CM Kamalnath) आगर (Agar) की जनता को कई सौगातें देंगे।
मंत्री पीसी शर्मा ने कही ये बात
मंत्री पीसी शर्मा का कहना है, “2 मार्च को कमलनाथ (Kamalnath) का आगर दौरा मुख्यमंत्री होने के नाते हैं। जैसे सीएम पूरे प्रदेश में पहुंच रहे हैं, उसी तरह से 2 मार्च को सीएम कमलनाथ आगर की जनता को कई सौगातें देंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली अहम जिम्मेदारी
कांग्रेस पार्टी इस बार दो सीटों पर कमलनाथ (Kamalnath) और सिंधिया (Scindia) के भरोसे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। इसी के तहत एक बार फिर पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर भरोसा जताते हुए उन्हें अहम ज़िम्मेदारी सौंप दी हैं। बता दे कि पार्टी ने जौरा सीट पर जीत हासिल करने की ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को जिम्मेदारी सौंपी हैं। बताया जा रहा है कि सिंधिया जौरा में 7 मार्च को आमसभा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। वहीं, उनके समर्थक मंत्री जौरा में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने के लिए जुट गए हैं।