मप्र उपचुनाव : BSP "ऐसे" करेगी BJP की मदद, Congress को होगा भारी नुकसान…

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी गर्मी बढ़ती जा रहीं हैं। जहां अभी तक मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होना था, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर घमासान मचा दिया हैं।
खास बात ये है कि चुनाव आयोग की तारीखों का ऐलान करने से पहले ही बहुजन समाज पार्टी ने 8 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया हैं। ये 8 उम्मीदवार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में उतारे गए हैं। जहां 16 सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
बसपा के ऐसा करने के बाद उपचुनावों में मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार बनने लगे हैं।
कांग्रेस को होगा नुकसान
बसपा का इस क्षेत्र में जनाधार है और उसके उम्मीदवार अपरोक्ष रुप से भाजपा की मदद करेंगे, क्योंकि बसपा का वोट भाजपा को मिलने वाला नहीं है, यह वोट कांग्रेस को जा सकता हैं। इसलिए कांग्रेस को वोट न मिले इस रणनीति के तहत बसपा अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं।
बहरहाल, अभी बसपा ने 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये हैं। बाकी बची सीटों पर भी उम्मीदवारों का जल्दी ही फैसला कर लिया जाएगा।