MP: बीजेपी ने नेहा राठौर की मानसिकता बताई कुंठित, कांग्रेस ने कही ये बात

भोपाल। लोक गायिका नेहा राठौर की एमपी में का बा गाने को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। नेहा राठौर के लोकगीत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हो गई है। नेहा राठौर के गाने को लेकर बीजेपी के शिवम शुक्ला ने कहा कि ख़ुद को भोजपुरी गायक के रूप में लगातार स्थापित करने के लिए नेहा राठौर प्रयासरत है। नेहा राठौर ने जो घृणा गाना मध्यप्रदेश के संदर्भ में गाया है वो उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। मध्य प्रदेश जैसा राज्य है जहां विकास की अपार कार्य हुए हैं। इन विकास कार्यों का लाभ मध्यप्रदेश के जन जन तक पहुंचा है। प्रदेश का नेहा राठौर ने भ्रमण किया नहीं है, लेकिन अपने शीश महल में बैठकर जिस तरह का ये गाना बनाया है। उससे साफ पता चलता है कि वो तय विचारधारा के लोग के लिए काम करती है। उत्तर प्रदेश के संदर्भ में भी उन्होंने गीत गाया था, लेकिन वहां की जनता ने क्या किया वो सबने देखा। जनता सब कुछ अच्छे से जानती है एक ही विचारधारा को समर्थन देने वाले लोगों पर जनता विश्वास नहीं करने वाली है।
कांग्रेस नेता अभिनव बरोलिया ने कहा कि नेहा सिंह राठौर जो एक प्रसिद्ध लोक गायिका है, इसलिए 18 सालों के काम का जो भी हो रहा है ये पूरा काम बता रहा है। 18 साल में घोटाले हुए हैं। युवा हमारा सड़कों पर उतरा हुआ है। सभी जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। नेहा सिंह राठौर का गीत अपने आप में प्रचलित हो रहा है और ऐसे ही नहीं और भी कई लोग हैं जिन्होंने सच्चाई सामने ला दी है।