पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार के 50 करोड़ और मंत्री पद के ऑफर वाले बयान पर BJP पहुंची चुनाव आयोग, कही ये बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले कांग्रेस के नेता और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार (Former Minister Umang Singhar) ने बड़ा खुलासा किया। जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई हैं।
शनिवार को सिंघार ने खुलासा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने उन्हें 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया था। पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार के इस खुलासे के बाद भाजपा पूरी तरह से कांग्रेस पर हमलावर हो गई, साथ ही चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया हैं।
बीजेपी (BJP) ने कहा कांग्रेस लगातार झूठ पर झूठ बोल रही हैं। कभी 35 करोड़, कभी 70 करोड़ और आज 50 करोड़ो की बात कहने के लिए एक चेहरा आगे कर दिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से हमने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं।
गौरतलब है कि वीडियो जारी कर उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) बार बार यह बात कह रहे थे कि उनका नाम बताइए जिन्होंने यह बात कही। इसलिए आज मैं यह स्पष्ट करता हूं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझे 50 करोड़ का ऑफर देते हुए कहा था कि आप की आर्थिक स्थिति सही नहीं है हम आपके लिए भाजपा में बात कर चुके हैं।
इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने यह बात भी कही थी कि कांग्रेस में आपका भविष्य नहीं हैं। आप भाजपा में आ जाएं। यह बात उस वक्त की है जब सिंधिया समर्थक विधायक बेंगलुरु गए हुए थे।