सभी खबरें

MP में जारी सियासी हलचल के बीच BJP MLA नारायण पटेल ने CM को लिखा पत्र…की ये मांग

मध्यप्रदेश/खंडवा : बीजेपी विधायक नारायण पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आध्यात्म (धर्मस्व) मंत्री ऊषा ठाकुर को पत्र लिखकर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मुख्य मंदिर सहित प्रमुख धार्मिक स्थल खोलने की मांग की हैं। 

दरअसल, नारायण पटेल की विधानसभा में ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिर हैं। यहां पर लाखो की संख्या में लोग प्रतिवर्ष आते हैं और नर्मदा स्नान कर ओंकारेश्वर महादेव के दर्शनों उपरांत ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर पुण्य लाभ लेते हैं। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र हैं। इसलिए पटेल ने मुख्यमंत्री सहित मध्यप्रदेश शासन के आध्यात्म विभाग की मंत्री ऊषा ठाकुर (दीदी) से यह मांग की हैं। 

बीजेपी विधायक नारायण पटेल ने पत्र लिखते हुए कहा कि भिखारी से लेकर मंदिर के बाहर फुल-प्रसाद सहित धार्मिक वस्तु भण्डार की दुकान चलाने वाले एवं चप्पलों को सहेज कर रखने वाले सहित अन्य छोटो-छोटे दुकानदार होटल, भोजनालय सहित पांडित्यकर्म कर पुजन-पाठ करने वाले इन सभी की आजीविका इन धार्मिक स्थलों से लगी हुई है इसलिए मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को खोला जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इन धार्मिक स्थलों से कई परिवारों की आजीविका लगी हुई है, और वह परिवार इस कोरोना संकट में बहुत परेशानी से लंबे समय से जूझ रहे हैं। अगर धार्मिक स्थल खोल दिए जाएंगे और मंदिरों में दर्शन की व्यवस्था पुनः प्रारंभ हो जाएगी तो इनकी रोजी रोटी का संकट उत्पन्न नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button