जबलपुर रेल मंडल का बड़ा निर्णय, इन ट्रेनों को किया निरस्त, इनके बदले रुट, जानें यहां
मध्यप्रदेश – जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खण्ड ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया हैं। दरअसल, मालखेड़ी-खुरई स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन को जोड़ने के चलते मालखेड़ी स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग का काम किया जाएगा। जिसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों के रूट बदले गए है कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया हैं।
निरस्त की गई गाड़ियां
गाड़ी संख्या 01271 इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस स्पेशल 25 से 28 जून तक निरस्त
गाड़ी संख्या 01272 भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस स्पेशल 26 से 29 जून तक निरस्त
26 से 29 जून के बीच अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06621/06622 कटनी बीना कटनी पैसेंजर कटनी – खुरई कटनी के मध्य चलेगी तथा खुरई – बीना- खुरई के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
इन गाड़ियों के रूट में हुआ चेंज
26 से 28 जून के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया – संत हिरदाराम नगर-इटारसी होकर जाएगी।
26 जून को गाड़ी संख्या 02911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर-इटारसी जबलपुर कटनी होकर चलेगी।
26 से 28 जून के बीच गाड़ी संख्या 02912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी – जबलपुर-इटारसी
संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी।
27 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01703 रीवा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी।
जबकि 25 से 28 जून तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01704 डॉ. अम्बेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर-इटारसी जबलपुर कटनी होकर चलेगी।
वहीं, 28 जून को गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-संत हिरदाराम नगर स्टेशन होकर जाएगी।
28 जून को गाड़ी संख्या 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया – संत हिरदाराम नगर इटारसी-जबलपुर होकर चलेगी।