MP: ट्रैफिक पुलिस से मारपीट: बीच सड़क पर खड़ा वाहन हटाने का कहने पर हवलदार को पीटा

आगर मालवा। मध्यप्रदेश में आम जनता के साथ अब पुलिस को भी सुरक्षा की जरुरत पड़ने लगी है। ऐसा ही एक मामला आगर मालवा के बड़ौद से सामने आया है। जहाँ यातायात पुलिस के सिपाही ने एक युवक से बीच सड़क पर खड़े वाहन को हटाने का कहा जिससे गुस्साए युवक ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को घायल हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना रविवार दोपहर को तब घटित हुई जब एक युवक सड़क पर वाहन खड़ा कर मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात यातायात विभाग के सैनिक राहुल देवदलिया ने उसे वाहन एक तरफ खड़ा करने को कहा। यातायात कर्मी ने बताया कि इतने में युवक ने गाली गलौज शुरू कर दी। जब यातायात कर्मी ने गाली देने से मना किया तो युवक हाथापाई करने लगा। इस दौरान यातायात पुलिस को सिर में चोट भी लगी और खून बहने लगा। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इस दौरान युवक वहां से फरार हो गया। यातायात कर्मी ने घटना को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत की है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस राहुल ने शिकायत दर कराई है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।