ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP विधानसभा सत्रः महू घटना पर कांग्रेस ने किया सदन का वॉक आउट, नारे लगाते हुए बाहर निकले MLA

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आये दिन नए नए मामलोन के चलते विपक्ष लगातार हमलावार बना हुआ है। आज सदन में महू में आदिवासी युवती की मौत का मामला छाया रहा। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार को जमकर घेरा। साथ ही मृतका के परिवार को मुआवजा राशि की मांग को लेकर सदन में जमकर बहस हुई। और थोड़ी ही देर में मामला इतना गरमा गया कि कांग्रेस ने सदन का वाक आउट कर दिया। और कांग्रेस विधायक सदन से नारेबाजी करते हुए बाहर निकल गए। बता दें कि सरकार की ओर से मृतका के परिजन को छह लाख मदद की घोषणा की गई है।

कांग्रेस विधायकों की मांग है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ और एक एक व्यक्ति को सरकार नौकरी दी जाए। सरकार का रवैया आदिवासियों के प्रति बहुत गलत है। सरकार के जवाबदार व्यक्ति को यहां आकर वक्तव्य देना चाहिए। वहीं कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधौ ने बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि देर रात में बॉडी का पोस्टनार्टम किया गया जो कि नहीं होना चाहिए था। सुबह छह बजे पुलिस की निगरानी में दाह संस्कार किया। गृहमंत्री के बयान की मैं निंदा करती हूँ। उन्होंने बोला की लड़की लिव इन रिलेशनशिप में थी। विधानसभा में इस तरह के किसी लड़की के बारे में बयान देना बिलकुल अशोभनीय है। सरकार पूरे मामले में एक महीने के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करें।

वहीं इंदौर कलेक्टर ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर हर संभव मदद की जा रही है। राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत 4, लाख रुपये एवं रेडक्रॉस की ओर से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद से प्रभावित परिवार को दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button