ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंनियत फ़िल्मीपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: बछड़े की हत्या करने पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर: आरोपियों के तोड़े मकान

शुजालपुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में समुदाय विशेष के लोगों ने कुछ दिन पहले गाय के बछड़े की हत्या कर दी थी। जिसके बाद आज प्रशासन ने इस मामले में आरोपी बनाए गए 3 लोगों के अवैध मकानों को जेसीबी चलाकर ढहा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी माजूद रहे।

दरअसल, शुजालपुर सिटी पुलिस थाना अंतर्गत लगने वाले ग्राम खेड़ी मंडल खा में गाय के बछड़े की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने एक परिवार के आठ लोगों पर 18 अगस्त को मामला दर्ज करते हुए घटनास्थल से 20 किलो गोवंश मांस और हत्या में उपयोग हुए धारदार हथियार जब्त किए थे। मौके से पुलिस की पकड़ में आए 65 वर्षीय सलीम पिता वजीर खा ने बताया था कि वह अपने परिवार के लिए गाय के बछड़े को काट रहा था। इसके बाद पुलिस ने गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत सलीम खा, मुस्ताक खा, फूल खा, बबलू, साहिर, राजा, अमजद, वहिद सरपंच के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें से 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पांच आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एनएसए की कार्रवाई भी की गई है। वहीं एक आरोपी ने न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है।

आज प्रशानिक टीम ने पुलिस के साथ खेड़ी मंडल खा गांव पहुंचकर तीन आरोपियों के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ दिया। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गोवंश वध के मामले में आरोपी बनाए गए राजा पिता अहमद, मुस्ताक पिता सलीम, बबलू पिता सलीम के मकान अवैधानिक रूप से अतिक्रमण में बने हुए थे, उन्हें तोड़ा गया है। इसी गांव में एक अन्य ग्रामीण हमीद पिता भूरे खा का मकान भी सरकारी जमीन पर बना हुआ था, उसे भी तोड़ा गया है। अब तक इस मामले में सलीम, फूल खा, मुस्ताक, राजा व बबलू गिरफ्तार हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button