सभी खबरें

MP : हीरा खदान की नीलामी से अडाणी ग्रुप बाहर, बिड़ला समूह को मिली खदान

भोपाल / विवेक पांडेय – छतरपुर जिले के बक्सवाहा में देश की सबसे बड़ी हीरा खदान बिरला ग्रुप के एस्सेल माइनिंग को 50 वर्षों के लिए प्राप्त हो गई है। गौरतलब है कि इस खदान की नीलामी को लेकर अदानी ग्रुप और बिड़ला ग्रुप की बोलियां आपस में चल रही थी। जिस वजह से माना जा रहा था, कि इससे राजस्व की उम्मीद प्रदेश को और भी ज्यादा होगी। आपको बता दें सरकार को सालाना इस खदान से 457 करोड़ की रॉयल्टी प्राप्त होगी।

कैसे मिली बिड़ला समूह को खदान 

जब अडाणी समूह ने 30% पर बोली लगाई तब उसी के बाद बिरला समूह ने अदानी ग्रुप से 0.5% की बोली ज्यादा लगाकर यानी कि 30.05% की बोली पर हीरा खदान प्राप्त की।

आपको बता दें कि छतरपुर की यह हीरा खदान देश की सबसे बड़ी हीरा खदानों में से एक है । बक्सवाहा में 362 हेक्टेयर में फैली इस हीरा की खदान में लगभग 3.50 करोड़ कैरेट हीरे होने का अनुमान बताया गया है। वही आपको बता दें कि पूर्व में या खदान टिंटो कंपनी ने संचालन के बाद 2015-16 के दरमियान छोड़ी दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button