MP:80 लोग, दो ड्रोन, हाथी निर्वा को खोजने में नाकाम, अब हेलीकॉप्टर से होगी तलाश
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क अब सुर्खियों में रहने लगा है। पिछले दिनों में 9 चीतों की मौत के बाद अब 10वीं मादा चीता निर्वा लापता हो गई है। जिसकी तलाश में 75 लोगों की टीम लगी हुई है। बताया जा रहा है मादा चीता के गले में लगा रेडियो कॉलर खराब होने की वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस करने में मुश्किल हो रही है।
बता दें कि मादा चीता निर्वा 21 जुलाई से लापता है। 21 दिनों से लापता मादा चीता निर्वा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि मादा चीता कूनो की सीमा से बाहर निकल गई होंगी। मादा चीता के कॉलर आईडी से उसके गले पर गंभीर घाव की भी संभावना जताई जा रही है। साथ ही इस मामले में आज वन विभाग की टीम द्वारा दिल्ली में चीता स्टीरिंग कमेटी की बैठक की जाएगी। बैठक में हेलीकॉप्टर के द्वार मादा चीता निर्वा को खोजने का फैसला किया जा सकता है।