MP: सिंगापुर में लापता हुई कारोबारी की पत्नी: बेटे ने PMO से मांगी मदद

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले कारोबारी जाकेश साहनी की पत्नी रीता साहगी सिंगापुर में क्रूज से लापता हो गईं। वो पति के साथ छुट्टियां बिताने सिंगापुर घूमने गई थीं। दरअसल, रीता साहनी और उनके पति जाकेश साहनी सिंगापूर घूमने गए थे। मिली जानकारी के अनुसार वो रॉयल कैरिबिया क्रूज से पेनांग से सिंगापुर लौट रहे थे। तभी रीता साहनी क्रूज से अचनाक लापता हो गईं। घटना के बाद पति को सिंगापुर में ही उतार लिया गया। उनसे स्थानीय पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
दंपति के बड़े बेटे अपूर्व ने ट्वीट करते हुए बताया कि मेरी मां रॉयल कैरिबिया क्रूज में यात्रा कर रही थीं। वह आज सुबह से जहाज से लापता हैं। क्रूज स्टाफ का कहना है कि वह समुद्र में कूद गईं, लेकिन उन्होंने हमें कोई फुटेज नहीं दिखाया। अपूर्व ने ट्वीट कर पीएमओ से मदद की गुहार लगाई है। शहर के सांसद शंकर लालवानी ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से मामले में चर्चा की।