MP: बदमाशों ने तोड़ी बाबा साहब की मूर्ति: संगठनों में आक्रोश

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में बाबा साहब की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने इछावर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों खिलाफ केस दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूरा मामला इछावर ब्लाॅक के ग्राम बरखेड़ाकुर्मी का है। यहां कुछ असमाजिक तत्वों ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। बताया गया कि मंगलवार शाम झंडा निकालने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर लाठी, पत्थर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जाति विशेष के खिलाफ गाली-गलौच करते हुए जमकर नारेबाजी की। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। वहीँ बुधवार को सामाजिक संगठनों के कार्यकर्याओ ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है।