MP: प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ लगाए नारे: जानिए पूरा मामला
रतलाम। मध्यप्रदेश की आलोट विधानसभा में कांग्रेस की गुटबाजी देखने को मिली है। आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रतलाम कांग्रेस के जिला प्रभारी पूर्व मंत्री और विधायक कमलेश्वर पटेल के सामने जमकर भड़ास निकाली। विधायक विरोधियों ने सीधे आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक मनोज चावला पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करते है। कांग्रेस के चुने हुए सरपंचों को उनकी विधायक निधि से कोई राशि आज तक नहीं दी। वहीं बीजेपी के सरपंचों को कमीशन के चक्कर में विधायक निधि से राशि प्रदान कर दी।
जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम सोलंकी अपने सैकड़ों समर्थकों के विधायक मनोज चावला के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। खारवाकला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर जावरा लौट रहे जिला प्रभारी कमलेश्वर पटेल को ताल फटे पर रोक कर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओ को इस तरह से खुलेआम सड़क पर विधायक के खिलाफ बोलते देखे जिला प्रभारी कमलेश्वर पटेल को कहना पड़ा कि यह कांग्रेस की संस्कृति के खिलाफ है। इसे अनुशासनहीनता माना जा सकता है। ये सब पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के समर्थक हैं।