MP: कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने PM मोदी के दौरे पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात…
प्रणय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश में दौरा कर रहे हैं। इसी बीच विपक्ष लगातार सत्ता धारी बीजेपी पर हमलाबार बनी हुई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग 19 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसे लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि राहुल गांधी सवाल पूछते हैं, 90 में सिर्फ 3 ओबीसी अफसर क्यों? जब आपकी सरकार थी तो बिहार में जाति के आंकड़े सामने नहीं आये. हमारी सहयोगी सरकार आई तो जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सामने आ गई. इसे समाजिक न्याय कहते हैं।
साथ ही रागिनी नायक ने कहा कि हमारे 4 में से 3 मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से हैं। इंडिया गठबंधन के 11 में 6 ओबीसी मुख्यमंत्री हैं। जबकि बीजेपी के 10 में सिर्फ 1 ओबीसी मुख्यमंत्री है। वो भी जाने वाला है। सोनिया गांधी ने आपको महिलाओं के आरक्षण के लिए चिट्ठी लिखी। 2018 राहुल गांधी ने आपको चिट्ठी लिखी। 2 शर्त के साथ आप महिला आरक्षण लेकर आए। हमारा पूरा समर्थन आपके साथ था, फिर क्यों शर्त लगाई गई। जो नियम बनाये गए उसके हिसाब से 2039 में महिला आरक्षण का लाभ मिलेगा। प्रदेश की जनता इतने घोटाले की चलते पीएम मोदी और शिवराज सिंह की तरफ देखने वाली नहीं है। मोदी, शिवराज सिंह से विमुक्त दिखाई दे रहे हैं। मध्य प्रदेश से बीजेपी और शिवराज सरकार का सूपड़ा साफ होने वाला है।