MP: उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले व्यापारी दर-दर भटकने को मजबूर: सुनवाई नहीं होने पर कही आत्महत्या की बात…
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद से ही मंदिर के बाहर हारफूल व प्रसाद की दुकान लगाने वाले 50 से अधिक दुकानदारों को महाकाल मंदिर की सिक्योरिटी कंपनी क्रिस्टल की QRT टीम के गार्ड द्वारा सामानों को फेंक दिया गया तो कुछ को जब्त कर लिया गया है।
मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड दुकानदारों से पैसो की मांग करते हैं। यदि रुपए नहीं देते हैं तो दुकान नहीं लागने देते हैं। जिससे कि दुकानदारों के परिवार पर आर्थिक संकट का खतरा मंडरा रहा है। दुकानोंदारो ने बताया कि जब से संदीप सोनी महाकाल मंदिर के प्रशासक बने है, तब से ही QRT टीम उन्हें परेशान कर रही है। वे लोग उन्हें दुकान नहीं लगाने दे रहे है, जिससे उनके ऊपर खाने का संकट आ गया। पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि उनके पास अब आत्महत्या करने के आलवा कोई दूसरा रास्ता नही है । यदि हम यह कदम उठाते है इसकी समस्त जवाबदारी मन्दिर प्रशासक सन्दीप सोनी की होगी ।