MonkeyPox : MP में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कही ये बड़ी बात
भोपाल : मंकीपॉक्स के मामले अब देशभर में सामने आ रहे हैं। ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी है। मंकीपॉक्स वायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड 6 से 13 दिन तक होता है, कई बार 5 से 21 दिन तक का भी हो सकता है।
इन्क्यूबेशन पीरियड का मतलब ये होता है कि संक्रमित होने के बाद लक्षण दिखने में कितने दिन लगे।
बता दे कि केरल के बाद दिल्ली और तेलंगाना में भी इसके मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मंकीपॉक्स के फैलने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में फिलहाल मंकीपॉक्स के एक भी मरीज की पहचान नहीं हुई है, लेकिन जिस तरीके से दिल्ली और दूसरे राज्यों में मंकीपॉक्स के मरीज की पहचान हुई है उसके बाद मध्य प्रदेश में भी एहतियात बरती जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि इसी संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश सभी जोन को जारी किए गए हैं। अगर किसी मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण मिलते हैं तो वह तत्काल में इलाज के लिए पहुंच सकता है।
इससे पहले WHO भी इसको लेकर इमरजेंसी घोषित कर चुका है।