मोहन भागवत का भोपाल दौरा, दिग्गी ने किया स्वागत, पूछा क्या करोड़ो में बिकने MLAs के चेहरे से परिचित कराएंगे?
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सरकार्यवाह भय्या जी जोशी चार से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के भोपाल (Bhopal) में दोबारा आने पर स्वागत तो किया साथ ही उनसे भोपाल आने का कारण भी पूछा हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने ट्वीट करते हुए मोहन भागवत का घेराव किया हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत। क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों (MLA) की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किया हुआ ये ट्वीट प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
वहीं, खबरों की मानें तो मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) संघ के क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की 5-6 नवंबर को होने वाली बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। जबकि कहा ये भी जा रहा है कि आने वाली 10 तारिक को उपचुनाव (By Election) के नतीजों और आगे की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती हैं।