मोदी सरकार की तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक, PUBG मिलाकर 118 ऐप्स बैन
नई दिल्ली/आयुषी जैन– हाल ही में मोदी सरकार ने एक अहम फैसला चाइनीस ऐप को लेकर सुनाया है.. सरकार ने पब्जी समेत 118 मोबाइल एप्स को प्रतिबंधित कर दिया है इसके पहले भी जून के अंत में भारत सरकार ने चीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीस ऐप जैसे टिक टॉक, शेयर इट, वीगो, यूसी ब्राउजर, ब्राउजर शेयर इट आदि ऐप को भारत सरकार ने बैन कर दिया था..
आज सरकार में बेन किए गए एप्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन Apps को लेकर भारत के प्रति खतरा बताया है..
सरकार ने 118 मोबाइल एप्स को बैन किया है उनमें ए पी यू एस लॉन्चर प्रो थीम, ए पी यू एस टी एंटीवायरस 2020, टर्बो क्लीनर 2020, शेयर यू, कट कट,y2m कार्ड, वीचैट लाइफ आफ्टर इत्यादि एप्स को बैन कर दिया है..
गौरतलब है सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जानकारी दी है कि धारा 691 के तहत फैसले को लागू किया है यह सभी 118 मोबाइल ऐप विभिन्न प्रकार के खतरे उत्पन्न कर रहे थे जिसके चलते इन्हें ब्लॉक किया गया है..