वोटर लिस्ट में गड़बड़ी! कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत: 35 हजार से ज्यादा फर्जी मतदाता
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव की दस्तक के बीच गड़बड़ घोटाला भी शुरू हो गया है। ताजा मामला राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा से सामने आया है। जहाँ वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने जेपी धनोपिया के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने नरेला विधानसभा में 35 हजार से ज्यादा फर्जी मतदाता होने का आरोप लगाया है। साथ ही नामों की लिस्ट भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपी है।
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि जो लोग वहां से घर छोड़कर जा चुके हैं या जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन बीएलओ द्वारा किसी भी प्रकार से अपने क्षेत्रों में मतदाताओं का भौतिक सत्यापन नहीं किया जा रहा है, जिससे मतदाता सूचियों में गलत मतदाताओं के नाम दर्ज है। जिससे निश्चित ही निष्पक्ष चुनाव होने की संभावना कम होती है। हमारी मांग है कि संख्यावार सूची में दर्ज मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कर नाम विलोपित किए जाने की कार्रवाई हेतु संबंधित निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करें।