ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें
Mission 2023 : RSS की राह पर कांग्रेस, कर रही है इस फॉर्मूले पर काम
भोपाल : मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अभी से तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस सत्ता में वापसी करने के लिए इस बार अलग तरह की रणनीति अपना रहीं है।
ख़बर है की संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का पुराना फॉर्मूला अपना रही है। पार्टी ने आरएसएस की तरह जिला संगठन मंत्री बनाने का प्लान तैयार किया है। उसने जिले में एक संगठन मंत्री बनाने की तैयारी कर ली है। पार्टी जिला संगठन मंत्री के सहारे निचले स्तर पर होने वाली गतिविधियों का फीडबैक सीधे संगठन मंत्री से लगी।
वहीं, कांग्रेस के इस संघ फॉर्मूले पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी और संघ की कितनी भी नकल कर ले, लेकिन बीजेपी की तरह निष्ठावान कार्यकर्ता उसे नहीं मिल सकेंगे। अगले चुनाव में कांग्रेस की पराजय तय है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि चुनावी रणनीति के तहत हमारी पार्टी ने हर जिले में एक संगठन मंत्री बनाने का प्लान बनाया है। हर जिले में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और संगठन मंत्री मिलकर काम करेंगे।