सभी खबरें
प्यारे मियां यौन शोषण मामला:- तीनों नाबालिग रेप विक्टिम को कंपनसेशन के तहत दिया जाएगा पूरा मुआवजा
.jpeg)
प्यारे मियां यौन शोषण मामला:- तीनों नाबालिग रेप विक्टिम को कंपनसेशन के तहत दिया जाएगा पूरा मुआवजा
भोपाल :- प्यारे मियां यौन शोषण मामले में एक नाबालिक लड़की की मौत हो गई. 3 नाबालिगों को रेप विक्टिम कंपनसेशन के तहत पूरा मुआवजा दिया जाएगा.
इन तीनों रेप विक्टिम ने अभियोजक के पक्ष में बयान दिया है.
तीनों को अलग-अलग अंतरिम राहत के ₹50000 पूर्व में दिए गए थे.
पर अब जिला विधिक प्राधिकरण ने तीनों को पूरा मुआवजा देने का निर्णय लिया है जिसके बाद अब इन तीनों रेप विक्टिम को पूरा मुआवजा दिया जाएगा.
इससे पहले प्राधिकरण ने एक नाबालिग और मृतक पीड़िता के परिजनों को मुआवजा दिया था पर अब तीनों अन्य नाबालिगों को भी मुआवजा मिलेगा. सचिव संदीप शर्मा ने तीनों नाबालिगों के परिजनों से संपर्क कर उनसे जरूरी दस्तावेज मंगाए हैं उसके बाद आगे की प्रोसेसिंग की जाएगी.