मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया है मूर्ख, उन्हें पार्टी में शामिल कर BJP ने कर दी गलती : बीजेपी सांसद केपी यादव

गुना : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और शिवराज सरकार में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को बीजेपी सांसद केपी यादव ने मूर्ख बता दिया। बीजेपी सांसद केपी यादव ने कहा की पार्टी ने सिसोदिया को बीजेपी में शामिल कर गलती कर दी है। कार्यकर्ता नाराज हैं। उन्हें लगता है कि जिन लोगों को बीजेपी की नीति नहीं, पता उन्हें पार्टी में शामिल कर गलती कर दी। यादव ने कहा कि वरिष्ठ लोगों को भी उस वक्त टोकना पड़ता, जब वे बार-बार गलती करते हैं।
दरअसल, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया लोकसभा चुनाव में सिंधिया की हार को लेकर लगातार जनता से माफी मांगते हैं। इसे लेकर यादव ने अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा केपी यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अकबर से करना सही नहीं है। बता दें, सिसोदिया ने हाल ही में कहा था कि अकबर के दरबार में नवरत्न थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया के रूप में गुना जिले को हीरा दिया है।
वहीं, दूसरी इस मसले पर सिसोदिया ने कहा कि केपी यादव को सार्वजनिक रूप से बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, इससे पार्टी की छवि खराब होती है। वे मेरे छोटे भाई जैसे हैं। पार्टी इस बारे में बात करेगी तो स्पष्टीकरण दिया जाएगा, अपनी बात रखी जाएगी।