सीएम हेल्पलाइन नंबर मामले में मंत्री कंसाना ने किया कार्यपालन इंजीनियर को निलंबित

सीएम हेल्पलाइन नंबर मामले में मंत्री कंसाना ने किया कार्यपालन इंजीनियर को निलंबित

भिंड/गरिमा श्रीवास्तव :–  सीएम हेल्पलाइन नंबर मामले मेंं मंत्रीमामले में मंत्री कंसाना ने अब कार्यपालन इंजीनियर को निलंबित कर दिया है.  उनका कहना है कि जो भी इस प्रकार का बर्ताव करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. 

  पूरा मामला:- 

भिंड के एक गांव के राहुल नामक व्यक्ति ने हैंडपंप में पानी ना आने की वजह से सीएम हेल्पलाइन नंबर में शिकायत की थी.. जिसके बाद उधर से जवाब आया हैंडपंप निकाल कर तुम्हारे छाती में गाड़ दूंगा। 

 तो वहीं कार्यपालन यंत्री ने अब राहुल और उसके पूरे परिवार को मनोरोगी बताया है.. इन लोगों का कहना है कि राहुल और उसके परिवार को मिर्गी के झटके आते हैं,, हैंडपंप खराब नहीं है इस व्यक्ति का दिमाग खराब है. कार्यपालन इंजीनियर ने कहा कि इसने हमारे मकैनिक के कपड़े तक फाड़ दिए अब वक्त आ गया है चीनी युद्ध किया जाए जो गोरिल्ला नीति है, हैंडपंप फाड़कर इस व्यक्ति के सीने में गाड़ दिया जाए..

 घटना संज्ञान में आते ही मंत्री कंसाना ने कार्यपालन इंजीनियर को निलंबित कर दिया है उन्होंने कहा कि इस प्रकार किसी गांव शहर या किसी भी व्यक्ति के साथ बर्ताव और ऐसी लापरवाही की गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.. 

Exit mobile version