सभी खबरें

भोपाल : मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी को घेरा कहा, इनकी सोच पर होता है दुःख, आती है दया 

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर सियासत का दौर गरमाया हुआ हैं। यहां कांग्रेस बीजेपी लगातार आमने सामने हैं। दरअसल मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा विधान परिषद (Legislative Council) का गठन करने की बात लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहीं हैं। बीजेपी मध्‍य प्रदेश
सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इसका ज़ोरदार पलटवार किया हैं। मंत्री पटवारी ने बीजेपी को आधे हाथो लेते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला हैं। 

मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि ये विधान परिषद का विरोध नहीं करते हैं, बल्कि ये लोकतंत्र के उस वोट का अपमान करते हैं जिसको जनता ने दिया हैं। उन्होंने कहा कि बड़ा दुख होता है भाजपा की सोच पर और दया भी आती हैं। 

जीतू पाटवी ने कहा कि हमने सत्ता में आने से पहले ही अपने 'वचनपत्र' में जिक्र था कि विधान परिषद का गठन करेंगे। हमारे इस वचन पत्र के आधार पर जनता ने हमें मत दिया हैं। अब भाजपा में इसका भी विरोध शुरू हो गया हैं। 

कांग्रेस मंत्री पटवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मौजूदा प्रदेश अध्‍यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर भी ज़ोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन दिनों भाजपा में अपने आप को सबसे बड़ा दिखाने की होड़ लगी हुई हैं। मंत्री पटवारी ने कहा कि राकेश सिंह कहते है मैं भाजपा का मुखिया हूं, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कहते हैं कि मैं विधायकों का मुखिया हूं।  ऐसे में शिवराज कैसे चुप रह सकते है, वो कहते है में इस प्रदेश का 12 साल तक मुख्यमंत्री रहा, इसलिए में सबसे आगे हूं। मंत्री पटवारी ने कहा कि तीनों ये सोच रहे है कि मैं सबसे आगे हूं। तीनों ये समझाने में लगे हैं कि पद हमारे पास हैं।  भाजपा में बस यही चल रहा हैं। 

इसके अलावा मंत्री पटवारी ने कहा कि सरकार जनता के हित में कई फैसले ले रहीं हैं। सरकार आम आदमी को फायदा पहुंचाने का काम कर रहीं हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button