सभी खबरें

मंत्री इमरती देवी ने बढ़ाई "शिव राज" की दिक्कतें, निर्वाचन कार्यालय ने ग्वालियर कलेक्टर से मांगा जवाब

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होंने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले सियासत गरमाई हुई हैं। शिवराज सरकार (Shivraj Government) में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी (Cabinet Minister Imarti Devi) के बयानों ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया हैं। दरअसल, मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ये कह उपचुनाव में हमें सरकार बचाने के लिए सिर्फ 8 सीटें चाहिए और कांग्रेस (Congress) को सरकार बनाने के लि 27 सीटें। कांग्रेस सभी 27 सीटें जीत जाएगी और हम क्या हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे। सत्ता सरकार में इतनी दम होता है कि जिस कलेक्टर (Collector) को फोन करेंगे, वह सीट हम जीत जाएंगे।

मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) के इस बयान के बाद प्रदेश में बवाल मच गया था। कांग्रेस (Congress) इस मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) पहुंच गई थी। जिस पर अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस मामले में ग्वालियर कलेक्टर (Gwalior Collector) से जवाब मांगा हैं। 

बता दे कि चुनाव आयोग ने इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग से प्रतिवेदन मांगा हैं। इसके साथ ही ग्वालियर कलेक्टर को रिपोर्ट तलब किया हैं। इधर सामान्य प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन में प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रिपोर्ट को चुनाव आयोग भेजेगा। वहां से मार्गदर्शन मिलने के बाद आगामी कार्रवाई तय की जाएगी।

इस से पहले कांग्रेस ने कहा कि मंत्री इमरती देवी के बयान से स्पष्ट है कि भाजपा सरकार (BJP Government) की विधानसभा के उपचुनाव को लेकर नीति और नियत में खोट है और इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि प्रस्तावित विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में प्रशासनिक अधिकारियों का खुलकर दुरुपयोग किया जाएगा। 

इसके अलावा कांग्रेस ने गैर विधायक 14 मंत्रियों (Ministers) को हटाने की मांग की थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button